2/10/2020

दाँतों के कष्ट , पेट और सीने की जलन

पेट और सीने की जलन की चिकित्सा चावल से

कच्चे चावल के 8-10 दाने सुबह खाली पेट पानी से निगल लें। 21 दिन तक नियमित ऐसा करने से पेट और सीने की जलन में आराम आएगा। तीन माह में यह पूरी तरह ठीक हो जाएगी।




दाँतों के कष्ट में तिल का उपयोग


तिल को पानी में 4 घंटे भिगो दें फिर छान कर उसी पानी से मुँह को भरें और 10 मिनट बाद उगल दें। चार पाँच बार इसी तरह कुल्ला करे, मुँह के घाव, दाँत में सड़न के कारण होने वाले संक्रमण और पायरिया से मुक्ति मिलती है।


0 comments:

Post a Comment

Watch Now

Facebook Videos

Book An Appoinment