1/29/2020

This post is about heart attacks and its remedies Hope it will help you

ये याद रखिये की भारत मैं सबसे ज्यादा मौते कोलस्ट्रोल बढ़ने के कारण हार्ट अटैक से होती हैं।
आप खुद अपने ही घर मैं ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे जिनका वजन व कोलस्ट्रोल बढ़ा हुआ हे।
अमेरिका की कईं बड़ी बड़ी कंपनिया भारत मैं दिल के रोगियों (heart patients) को अरबों की दवाई बेच रही हैं !
लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो डॉक्टर कहेगा angioplasty (एन्जीओप्लास्टी) करवाओ।
इस ऑपरेशन मे डॉक्टर दिल की नली में एक spring डालते हैं जिसे stent कहते हैं।
यह stent अमेरिका में बनता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डॉलर (रू.150-180) है।
इसी stent को भारत मे लाकर 3-5 लाख रूपए मे बेचा जाता है व आपको लूटा जाता है।
डॉक्टरों को लाखों रूपए का commission मिलता है इसलिए व आपसे बार बार कहता है कि angioplasty करवाओ।
Cholestrol, BP ya heart attack आने की मुख्य वजह है, Angioplasty ऑपरेशन।
यह कभी किसी का सफल नहीं होता।
क्यूँकी डॉक्टर, जो spring दिल की नली मे डालता है वह बिलकुल pen की spring की तरह होती है।
कुछ ही महीनो में उस spring की दोनों साइडों पर आगे व पीछे blockage (cholestrol व fat) जमा होना शुरू हो जाता है।
इसके बाद फिर आता है दूसरा heart attack ( हार्ट अटैक )
डॉक्टर कहता हें फिर से angioplasty करवाओ।
आपके लाखो रूपए लुटता है और आपकी जिंदगी इसी में निकल जाती हैं।

अब पढ़िए

उसका आयुर्वेदिक इलाज
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
अदरक (ginger juice)
●●●●●●●●●●●●●●●●
यह खून को पतला करता है।
यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
लहसुन (garlic juice)
●●●●●●●●●●●●●●
इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है।
वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
नींबू (lemon juice)
●●●●●●●●●●●●●●●●
इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं।
ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar)
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इन देशी दवाओं को इस तरह उपयोग में लेवें
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
1-एक कप नींबू का रस लें
2-एक कप अदरक का रस लें
3-एक कप लहसुन का रस लें
4-एक कप एप्पल का सिरका लें
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें|
अब आप उसमें 3 कप शहद मिला लें
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।

0 comments:

Post a Comment

Watch Now

Facebook Videos

Book An Appoinment